मेरठ, जून 12 -- 22 जून को गढ़ रोड हसनपुर के पास ला फ्लोरा रिजार्ट में नारायण सेवा संस्था और रोटरी क्ल्ब शिवम संयुक्त रूप से दिव्यागों के लिए कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन करने जा रहा है। गुरुवार को आयोजित वार्ता में प्रोजेक्ट मैनेजर प्रतीक जैन ने बताया कि विकलांग जो समाज में अपने आपको असहाय समझते हैं। ऐसे दिव्यागों को समाज में उनकी भागीदारी हो और वह भी दूसरों की तहर काम कर सकें। इसके लिए उन्हें संस्थान की ओर से निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। यह प्रोजक्ट दो चरणों में होगा। पहले चरण में कृत्रिम अंग और कैलीपर्स का माप लिया जाएगा। दूसरे चरण में दो महीने बाद लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और कैलीपर्स फिटमेंट किए जाएंगे। वार्ता में मनीष शारदा, अशोक गुप्ता, सौरभ अरोडा, विवेक गर्ग, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...