गौरीगंज, दिसम्बर 5 -- पुलिस टीमें हत्यारोपी की तलाश में चला रही अभियान फालोअप भादर। संवाददाता बीते गुरुवार की सुबह सगे दिव्यांग भाई की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के 36 घंटे बाद भी गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। पुलिस टीमें हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके छिपेन के संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। पीपरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा दुर्गापुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त दिनेश वर्मा ने खेत पर काम कर रहे अपने दिब्यांग बड़े भाई 50 वर्षीय राकेश वर्मा की कुदाल से हमला कर निर्मम हत्या कर दिया था। मृतक के छोटे भाई की पत्नी आशा वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिनेश वर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। एसपी ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने ...