गोरखपुर, अक्टूबर 24 -- गोरखपुर,वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के बखरिया टोला में बुधवार की शाम 45 वर्षीय रामनिवास निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसके भाई और पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक दिव्यांग भाई द्वारा अपने पेंशन की रकम खर्च करने से उसका छोटा भाई और उसकी पत्नी ने पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया था। ग्रामीणों ने जब कमरा खोला तो रामनिवास मृत हाल में मिला था। राम निवास के पिता गणपति निषाद ने छोटे बेटे अमरजीत निषाद और उसकी पत्नी श्यामरथी देवी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गणपति निषाद ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा रामनिवास शादीशुदा था, लेकिन ...