एटा, जून 1 -- एटा। शासन के निर्देश पर दिव्यांगों को सुगमता से प्रमाण पत्र प्रदान करने के उदेश्य से ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग बोर्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। 30 मई को निधौलीकलां ब्लॉक परिसर में आयोजित दिव्यांग शिविर में मेडिकल कालेज की चिकित्सीय टीम नहीं पहुंच सकी। उससे ब्लॉक क्षेत्र के दिव्यांग शासन से प्रदान की जाने वाली सुविधा से वंचित रह गये। टीम के शिविर में न पहुंचने पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल को पत्र भेजकर टीम के न पहुंचने की सूचना दी है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लगाये जाने वाले दिव्यांग बोर्ड के तहत ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिये जाने के उददेश्य से शिविरों का आयोजन किया जाना है। 30 मई को निधौलीकलां ब्लॉक परिसर में दिव्यांग बोर्ड शिविर का आयोजन होना था। जिसके लिए...