एटा, नवम्बर 3 -- सोमावर को नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी की मौजूदगी में दिव्यांग बोर्ड का आयोजन हुआ। दिव्यांग बोर्ड में अस्थिरोग एवं ईएनटी चिकित्सक ने प्रस्तुत किए गए 40 आवेदन पत्र लेकर आए दिव्यांगों की दिव्यांगता को परखा। इसमें हड्डी के 33, ईएनटी के चार, नेत्र के दो, मानसिक रोग संबंधी एक आवेदन पत्र शामिल रहे। इसमें से चिकित्सकों ने 32 आवेदन पत्रों पर दिव्यांगता की जांच कर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 30 हड्डी, एक नेत्र, एक मानसिक रोग के शामिल रहे। सात दिव्यांगों को जांच के लिए रेफर किया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में निरंतर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने आने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। वर्तमान में 40 से 50 ही आवेदन पत्र प्रमाण पत्र बनवा...