गढ़वा, अक्टूबर 14 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था आम जनता पर भारी पड़ रही है। इलाज की समुचित सुविधा न होने से ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एक हृदय विदारक दृश्य सामने आया। यह मामला विभागीय उदासीनता की पोल खोल दी। एक वृद्ध पिता अपने दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर इलाज के लिए पहुंचे थे। प्रखंड के अमरोरा गांव निवासी वृद्ध सोहर भुइयां अपने दिव्यांग पुत्र कमलेश कुमार को पीठ पर लादकर इलाज कराने खरौंधी बाजार पहुंचे। इलाज करवाने के बाद वह उसी तरह बेटे को पीठ पर लादकर घर लौट गए। यह दृश्य देखकर बाजार में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। सोहर भुइयां ने बताया कि उनका बेटा कमलेश तीन-चार वर्ष की उम्र में पोलियो से ग्रसित हो गया था। आर्थिक तंगी के कारण सही इलाज नहीं हो पाया। उसके कारण वह...