कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा ब्लॉक क्षेत्र के कोरियों गांव में एक दिव्यांग बेटी और उसकी बुजुर्ग मां पिछले 10 वर्षों से शौचालय की मांग करती चली आ रही हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार आज तक शौचालय पास नहीं करवा सके। इसके चलते दिव्यांग बेटी व बूढ़ी मां को प्रतिदिन सुबह-शाम शौच के लिए गांव से बाहर जाना पड़ रहा है। कोरियों निवासी इंद्र पाल की पुत्री शकुंतला को दोनों आंख से नहीं दिखता है। उनकी पत्नी शिवरानी देवी वृद्धावस्था में हैं। गरीब परिवार दस वर्षों से लगातार ग्राम प्रधान और सचिव से शौचालय की मांग कर रहा है, लेकिन उन्हें अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है। खास बात यह है कि इस दौरान शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर चुकी हैं। हाल ही में 18 अगस्त को शौचालय के लिए पुन: आवेदन किया पर सिफारिश न हो पाने के कारण जिम्मेदारों ने एक ...