कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- विकास खंड कड़ा के कोरियो ग्रामसभा में एक अदद शौचालय न मिलने से दिव्यांग बेटी व बुजुर्ग मां को शौच क्रिया के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को हिन्दुस्तान ने 30 नवंबर के अंक में दिव्यांग बेटी-बुजुर्ग मां को शौचालय की दरकार नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीपीआरओ ने खबर को संज्ञान में लेते हुए एडीओ पंचायत कड़ा को जरूरी निर्देश जारी किया है। कोरियो गांव निवासी दिव्यांग बेटी सकुंतला व उसकी बुजुर्ग मां शिवरानी देवी को ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा एक अदद शौचालय आज तक मुहैया नहीं कराया गया। इसके चलते दिव्यांग व उसकी मां को प्रतिदिन शौच क्रिया के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मां-बेटी की समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिले के आला अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया। मामले...