अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कारोबार की भाग दौड़ में दिव्यांग बेटियों के लिए ऐसी संवेदना जागी कि उनके कल्याण का बीड़ा उठा लिया। बेटियों की शिक्षा, स्वाथ्य, उन्नति की फिक्र करते हुए सब न्यौछावर करने का संकल्प लिया। दिव्यांगता के अंधेरे में उजाले की किरण बनके उभरे रीयल एस्टेट कारोबारी मुन्ना ठाकुर बुधवार को जीटी रोड स्थित होटल में आयोजन कर सभी बेटियों को आमंत्रित किया। विकास नगर आगरा रोड के मुन्ना ठाकुर अमरपुर कोंडला का रीयल एस्टेट का कारोबार है। उन्होंने बीते दिनों गंभीर बीमारी को हराकर मन में दिव्यांग बेटियों के कल्याण का संकल्प लिया। संपत्ति का हिस्सा बेच कर सतमार्ग के इस हवन में बेटियों के लिए 2 करोड़ 1 लाख रुपये की धनराशि की दान स्वरूप आहुति दी। उनकी इस मुहीम के दौरान बुधवार को 228 बेटियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ...