हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। ई-ट्राई साईिकल दिलाने की मांग को लेकर वृद्धाश्रम से कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग बुजुर्ग को घिसटकर आते देख डिप्टी कलेक्टर ने पहुंचकर प्रार्थना पत्र लेकर ई-ट्राई साइकिल दिलाने का आश्वासन दिया। उसे ई-रिक्शा में बैठाकर वापस भेज दिया। मुस्करा विकासक्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग निवासी ठाकुरदीन पुत्र रामचरन अविवाहित है। साथ ही माता-पिता की मौत के बाद से शहर के यमुना पुल समीप वृद्धाश्रम में रह रहा है। उसने बताया पहले दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने गया था। तब चिकित्सकों ने 40 प्रतिशत दिव्यांग दिखाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। जिस पर उसे ट्राई साईिकल उपलब्ध हो गई थी। दिन ब दिन उनकी दिव्यांगता बढ़ती चली आ रही है। उससे हाथ से ट्राई साईिकल ना चल पाने के कारण बीते रोज ई-ट्राई साईिकल वितरण की जानकारी पर वह गुरुवार को...