गाजीपुर, अक्टूबर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन परिसर में समर्पण संस्था की ओर से संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के दिव्यांग छात्रों की ओर से हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला लगाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने फिता काटकर किया। सीडीओ और डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि यह बच्चे दिव्यांग जरूर है, लेकिन इनके अंदर जो प्रतिभा छिपी हुई है। वह आज हमें देखने को मिला। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए। अगर इंसान यह ठान लें कि हमें जीवन में कुछ करना है। तो निश्चित रूप से कर सकता है। संरक्षक सविता सिंह दिव्यांग लोगों के लिए ऐसी मसीहा बनकर उभरी है। कोई इनकी तुलना नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि आज समाज में जो ऐसे कार्यक्रम किया जा रहे ह...