सीवान, सितम्बर 2 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय लर्निंग सेंटर पर सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों से संबंधित प्रखंड के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का 3 दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ साधन सेवी पंकज कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार प्रसाद, वरीय शिक्षक राजेश कुमार प्रसाद व शिक्षक कृष्णा कुमार सिंह द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर साधन सेवी शिक्षक पंकज कुमार शर्मा व जितेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा विस्तार से विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में उपस्थित करवाना, उनका विद्यालय में ठहराव करवाना, नामांकन करवाना, विद्यालय के पोषक क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों की पहचान कर विद्यालय में पढ...