कोटद्वार, जून 19 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस को निंबूचौड़ स्थित दिया दिव्यांग संस्था में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी बच्चों को फल व केक वितरित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद असली जननायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोगों के बीच समरसता बनाए रखने के साथ ही जनमुद्दों की मजबूत पैरोकारी की है। नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने जनमुद्दों को प्रभावशाली रूप से सदन के समक्ष उठाया है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, संस्था अध्यक्ष कविता मलासी, अमितराज सिंह, राजा आर्य, ...