सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमौली एकडेंगवा में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। परामर्श एक पल अभियान के तृतीय बैच की इस बैठक में विशेष शिक्षक रामनाथ शर्मा ने बताया कि दिव्यांग पेंशन, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी विशेष शिक्षक प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के लिए व्यक्तिगत रूप से कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विशेष जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है,...