देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पुरैना में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा रहे। शिविर में 140 बच्चों में 185 उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 18 ट्राईसायकिल, 30 व्हील चेयर, 30 कैलीपर, 10 रोलेटर, 2 वाकिंग स्टिक, 12 एलबो क्रच, 18 सीपी चेयर, 1 स्मार्ट केन, 5 ब्रेल किट, 23 टीएलएम किट, एवं 28 श्रवण यंत्र शामिल रहे। यह उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को) कानपुर के सहयोग प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए योजनाएं चला रही है। दिव्यांग छात्रों को विद्यालयों में चिन्हित कर उन्हे सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उन्हे आसानी हो सके और दिव्यांगता उनकी कमजोरी न बने। दि...