गोरखपुर, नवम्बर 28 -- बांसगांव/कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी बांसगांव के परिसर में गुरुवार को आयोजित तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बांसगांव विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने कहा कि "दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। केवल उनके कौशल को पहचानने और निखारने की आवश्यकता है। उप जिलाधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि "दिव्यांग बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाए तो उनका हुनर किसी भी सामान्य बच्चे से कम नहीं है। कौड़ीराम के खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि "दिव्यांग बच्चों में छिपे कौशल को जगाकर उन्हें नई दिशा दी जा सकती है। रोहित पांडे ने कहा कि " अगर अवसर और प्रोत्साहन मिले तो दिव्यांगता किसी बच्चे की प्रगति में बाधक नहीं बन सकती। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक राजकुमार ने किया। आयोजन में विशेष अध्यापक राकेश कुमा...