गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीआरसी पर आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण में 50 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कहा कि यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों में विशेष प्रतिभाएं छिपी होती हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक इन प्रतिभाओं को निखारने में योगदान दे सकते हैं और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर एवं स्पेशल एजुकेटर अखिलेश यादव ने बताया कि सामान्य जीवन में सभी बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षकों को अपने कक्ष में ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए, जिससे बच्चो...