गाजीपुर, अक्टूबर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। समर्पण संस्था की ओर से संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र फतेउल्लाहपुर पर शुक्रवार को दिव्यांग छात्रों को गर्म कपड़ा सहित खेल सामग्री और ज्योमेट्री बॉक्स उपलब्ध करायी गयी। वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के अभिषेक रावत ने दिव्यांग छात्रों को 60 गर्म कपड़े, दो सेट खेल सामग्री एवं 60 ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किया। प्रिंस गरखर ने कहा कि आज हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है। आज का युवा वर्ग समाज कार्यों में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ले रहा है। अभिषेक रावत ने बताया कि हमें यह प्रेरणा समाज के ऐसे इंसानों से मिलता है, जो समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। दिव्यांग, गरीब असहाय ऐसे इंसान हैं, जो सदैव दूसरे पर थोड़ा कम या ज्यादा निर्भर रहते हैं । हमारा देश एक परिवार के जैसा है, यह दि...