आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर में ज्ञानोदय समेकित संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कुर्सी रेस, टोकरी में गेंद डालना, मटकी फोड़, रस्साकसी आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रबंधक बासदेव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इन बच्चों को सभी क्रियाकलाप कराते हुए खेल-खेल में सभी कौशल सिखाया जा सकता है। दिव्यांग बच्चों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। अंत में दिव्यांगों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर चंद्रप्रभा, पवन पांडेय, हेमंत कुमार गुप्ता, त्रिभुवन प्रसाद, चंद्रभान, अल्का, साक्षी ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन ...