कानपुर, नवम्बर 2 -- एलिस न देख सकती हैं, न सुन सकती हैं, न बोल सकती हैं..उसके नृत्य ने जीता दिल दृष्टि दिव्यांग सपना ने एक प्यार का नगमा बांसुरी पर सुनाकर बटोरीं दर्शकों की तालियां दिव्यांग बच्चों ने फैशन शो में की कैटवॉक, जिनके पैर नहीं उनकी प्रस्तुति रही शानदार कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शौक और जुनून हो तो दिव्यांगता को भी हराया जा सकता है। इसे साबित किया देश भर के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांग बच्चों ने। जो दिव्यांग बेटी न सुन सकती है और न बोल सकती है, न ही देख सकती है, उसने नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया। दृष्टि दिव्यांग बेटी ने जब बांसुरी पर एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, सुनाया तो लोग झूम उठे। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी ने हुनर टैलेंट एवं फैशन शो सीजन 03 का भव्य आयोजन शनिवार को लाजपत भवन में किया था। इसमें...