देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। ग्रीन फिल्ड स्कूल में आयोजित स्कूल के वाषिकोत्सव में बच्चों ने लघु नाटकों से हिमालय बचाओ व पलायन की पीड़ा पर प्रस्तुति दी गई। स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने मंच पर नृत्य की प्रस्तुति व कैट वॉक कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। शुक्रवार को मोहनी रोड स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल में आयोजित वाषिकोत्सव में उत्तराखंड सरकार की उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष व डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य देवेंद्र भसीन ने कहा कि जिस प्रकार ग्रीन फील्ड स्कूल में सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जा रही है ,यह देहरादून व प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थाओं के लिए समावेशी शिक्षा का एक बहतर उदाहरण है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज उत्तराखंड...