बरेली, दिसम्बर 4 -- समाजवादी पार्टी के आंवला सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा में केंद्रीय उत्पादन शुल्क संशोधन विधेयक 2025 पर बोलते हुए नशामुक्त समाज की दिशा में मजबूत कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि तंबाकू और गुटखा जैसे नशीले उत्पादों पर प्रतिबंध समय की जरूरत बन चुका है, लेकिन इसके साथ ही सरकार को तंबाकू उत्पादक किसानों के लिए वैकल्पिक फसलों के उपयुक्त विकल्प भी उपलब्ध कराने होंगे, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो। सांसद नीरज मौर्य ने प्रदेश में भांग और गांजा की बढ़ती तस्करी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि यूपी में भांग के ठेकों के साथ-साथ आए दिन बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा जाना चिंताजनक है। नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए बनाए जा रहे भ्रामक विज्ञापन युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, जिन पर तत्काल रोक लगाने और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता ...