आगरा, दिसम्बर 3 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को समेकित शिक्षा एवं साइट सेवर्स इंडिया के सहयोग से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शहर के श्रीगणेश इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने उपस्थित होकर झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता शुरू कराई। डीएम ने कहा कि सरकार आपके साथ हैं। दिव्यांगजन आगे बढ़ें और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, छूकर पहचानो एवं ब्रे...