बक्सर, नवम्बर 29 -- पुरस्कृत खेलकूद, संगीत और चित्रांकन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई प्रिया ने पहला, सलोनी ने दूसरा और बेबी कुमारी को तीसरा स्थान फोटो संख्या- 24 कैप्सन- शनिवार को चौसा प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते दिव्यांग बच्चे। चौसा, एक संवाददाता। आगामी 3 दिसम्बर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत और चित्रांकन प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। प्रखंड संसाधन केन्द्र पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक में पढ़ने वाले 10 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लेकर खेलकूद, संगीत और चित्रांकन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसका निरीक्षण बीईओ हृषिकेश कुमार सिंह ने किया। बताया कि दिव्यांग बच्चों को संवेदनशी...