लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के मध्य विद्यालय अरु में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रखण्ड स्तरीय समावेशी खेल कूद में 50 मीटर,100 मीटर दौड़,बैलून फुलाने,चमच गोली रेस, जलेबी रेस,पेंटिंग,कविता, म्यूजिकल चेयर रेस सहित अन्य खेल कूद प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समावेशी शिक्षिका सोनमती कुजूर ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिये खेल के माध्यम से खेल कूद का वातावरण तैयार कर उन्हें प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। जिसे दिव्यांगता के बावजूद उनमें खेल कूद के प्रति आत्मविश्वास बढ़े और उनकी क्षमता विकसित हो। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग मे प्रथम सूर्यदेव कुमार साहू,द्वितीय प्रत्यूष साहू,तृतीय पवन राम, बालिक वर्...