फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- कायमगंज, संवाददाता तहसील स्तरीय विकास क्षेत्र कायमगंज, शमसाबाद एवं नवाबगंज में अध्ययनरत परिषदीय दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को एसएनएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रामगोपाल तथा सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सनोज और सानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल रहे। वहीं प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में आयुष और पलक ने पहला स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में सनोज, पलक और आयुष ने अपनी तेजी का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त ...