चित्रकूट, दिसम्बर 4 -- चित्रकूट, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पहले बीएसए कार्यालय से धुस मैदान पार्क तक रैली निकाली गई। जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भगवान की देन हैं। कुछ बच्चे बोल नहीं सकते तो कुछ चल नहीं सकते। लेकिन इनके अंदर प्रतिभाएं बहुत रहती हैं। केवल उनको तरासने की जरूरत होती है। कहा कि सामान्य बच्चों की तरह इनका भी ध्यान देना चाहिए। सही मार्ग दर्शन देने के साथ पढाई और खेलकूद बहुत जरूरी है। इनको भी समाज में हर जगह स्थान मिलता है। प्राधिकरण सचिव ने बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी...