चंदौली, दिसम्बर 4 -- चंदौली। संवाददाता । अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सदर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चकिया उपजिलाधिकारी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार की शैक्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सुलेख प्रतियोगिता, विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, गणित दौड़, रस्साकसी प्रतियोगिता, छूकर पहचानों, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता दौड़ आदि में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखा। इस दौरान विजेता बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता में राधा यादव प्रथम, अर्पिता द्वितीय और ज्योति को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं ग...