मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- बीएसए संदीप कुमार के निर्देशन में कार्यालय से दिव्यांग छात्र-छात्राओं की एक्सपोजर विजिट के लिए तीन बसों से जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) सुशील कुमार द्वारा झंडी दिखाकर हस्तिनापुर के लिए रवाना किया। सभी बच्चों को पानी एवं चिप्स वितरित किए गए। शैक्षिक भ्रमण के तहत 152 दिव्यांग बच्चों, 14 स्पेशल एजूकेटर तथा बच्चों के अभिभावकों को ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर के एकसपोजर हेतु शैक्षिक भ्रमण के तहत बच्चों के साथ उनके विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे। यह आयोजन छात्रों के जीवन में नई उमंग, शिक्षा और अनुभव का संचार करने के उद्देश्य से किया गया। बच्चों ने जम्बूद्वीप का भ्रमण किया, वहां पर अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ नौका विहार तथा ऐरावत हाथी की सवारी के साथ -साथ छोटी रेलगाडी की यात्रा की गयी, अध्यापकों ने बच्चों को हस्तिनापर क...