मथुरा, दिसम्बर 6 -- बलदेव। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समेकित शिक्षा व एलिम्को के सहयोग से शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण दिए। यहां कुल 206 बच्चों को 9 ब्रेल किट, 14 कान की मशीन, 11 सीपी चेयर, 9 रोलेटर, 8 ट्राई साइकिल, 40 व्हीलचेयर एवं 114 टीएलएम किट दी। शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश, बीएसए रतन कीर्ति एवं चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने शारदे पूजन से किया। अतिथियों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज का कोई भी व्यक्ति सुविधाओं से वंचित न रहे। इस दौरान 6 से 14 वर्ष तक के नामांकित बच्चों को कान की मशीन, ट्राई साइकिल, कैलीपर, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, टीएलएम किट सहित विभिन्न उपस्कर प्रदान किए। अतिथि सम्मान बीईओ कौशल कुमार ने स्मृति चिह्न देकर व पटुका पहनाकर किया। इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान, सीडीपीओ सुमन...