बक्सर, मई 4 -- मिलेगा लाभ आज बक्सर और इटाढ़ी प्रखंड परिसर में शिविर का होगा आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का किया गठन बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ने के लिए आगामी 05 से 15 मई तक प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए प्रखंडवार रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। इसके तहत 05 मई को इटाढ़ी व बक्सर प्रखण्ड परिसर में शिविर लगेगा। वहीं 07 मई को चौसा व राजपुर प्रखण्ड परिसर में शिविर आयोजित होगी। 08 मई को ब्रह्मपुर और चौगाईं प्रखंड परिसर, 09 मई को सिमरी व चक्की प्रखंड परिसर, 10 मई को डुमरांव प्रखंड परिसर और 13 मई को नावानगर व केसठ प्रखंड परिसर में शिविर लगाया ...