प्रमुख संवाददाता, जुलाई 30 -- यूपी सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 13991 दिव्यांग छात्रों को स्कूल तक लाने व वापस घर ले जाने के लिए एस्कार्ट भत्ता मिलेगा। सहायक की मदद से दिव्यांग छात्र आसानी से विद्यालय पहुंच सकेंगे। योजना के तहत 8.39 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। फिलहाल इन गंभीर व बहु दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रति महीने 600 रुपये की दर से यह भत्ता दिया जाएगा। डीबीटी के माध्यम से 10 महीने की धनराशि जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि समावेशी शिक्षा के इस मॉडल को मजबूत बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग विद्यार्थी जब सामान्य विद्यार्थी के साथ बैठकर पढ़ेंगे तो उन्हें बेहतर माहौल मिलेगा। प्रेरणा व समर...