जहानाबाद, मई 5 -- 05 से 15 मई तक सभी प्रखंडों में आयोजित होंगे शिविर जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की पहचान, प्रमाणीकरण और सरकारी योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य दिव्यांगता शिविर की शुरुआत की गयी है। जिले के सभी प्रखंडों में 05 से 15 मई के बीच प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता पहचान शिविरों का आयोजन जाएगा। सोमवार शिविर की शुरुआत जहानाबाद सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से की गई। सदर प्रखंड में आयोजित पहले शिविर में कुल 55 दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक माला कुमारी ने बताया कि इन शिविरों में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की दिव्यांगता की जांच, प्रमाणीकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही पात्र बच्चों को विभिन्न सरकारी य...