सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। जिले के दिव्यांग छात्राओं के अभिभावकों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने एवं उन्हें उपकरण की आवश्यकता के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों (आरटी) द्वारा प्रथम चरण के चिह्नित प्रखंडों में प्राइमरी से लेकर उमावि में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पढ़ाई समेत उनकी सुरक्षा व समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरुक किया गया। मिडिल स्कूल मौला नगर उर्दू पुपरी में प्रशिक्षक प्रभाकर चौधरी ने अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया। बीईपी के जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन ने एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ के हवाले...