रांची, सितम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के दिव्यांग बच्चों को राज्य सरकार शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ेगी। इसके लिए सरकार एसओपी तैयार कर रही है। अक्तूबर से ही इसकी शुरुआत की जाएगी। राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 50 हजार दिव्यांग बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। इन्हें कैसे शिक्षा देनी है, जिससे वे आसानी से सीख सकें। इसके लिए संबंधित स्कूलों के विशेष शिक्षकों को राज्य सरकार ने पिछले दिनों प्रशिक्षित भी किया। इसमें उन्हें बताया गया कि वे बच्चों को कैसे पढ़ाएं। वे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए समान अवसर प्रदान करेंगे। विशेष शिक्षक और थेरेपिस्ट शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधानों और नई तकनीकों के संबंध में भी बच्चों को जानकारी देंगे। राज्य के 380 प्रतिभागियों ...