रिषिकेष, जून 9 -- प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के अंतर्गत डोईवाला में 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस लांच किया गया। इसके तहत श्रीअरबिंदो सोसायटी दिव्यांग बच्चों को व्यापक सहायता प्रदान करेगी। सोमवार को डोईवाला नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रोजेक्ट इन्क्लूजन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिम्मी महाजन ने कहा कि हम देहरादून में अफोर्डेबल सेंटर फॉर एक्सीलेंस लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारा मिशन विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को प्रारंभिक हस्तक्षेप और दीर्घकालिक विकासात्मक सहायता प्रदान करना है। यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें आगे बढ़ने का हर अवसर मिले। माता-पिता और देखभाल करने वालों को सशक्त बनाना भी महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक नेविगेट करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा सके। देहरादून का य...