लखनऊ, दिसम्बर 24 -- मलिहाबाद। समग्र शिक्षा अभियान पीएम श्री योजना के तहत बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र मलिहाबाद में आयोजित एप्लिको वितरण कैम्प में विधायक जयदेवी कौशल ने दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, बैटरी साइकिल व अन्य उपकरण प्रदान कर अभियान की शुरुआत की। पीएम श्री योजनान्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में मापन उपरांत चयनित दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षम व बहु दिव्यांग बच्चों को इस कैम्प के माध्यम से उपकरण नि:शुल्क प्रदान किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिये प्रयासरत है। चाहे वह बच्चा दिव्यांग ही क्यों न हो। इन उपकरणों के माध्यम से अब दिव्यांग बच्चे भी आसानी से कही भी आ जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...