आगरा, दिसम्बर 19 -- समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण और यंत्र वितरण के लिए विकास खंड खंदौली में शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में यहां विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने शिरकत की। यहां चार दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, 16 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, सात दिव्यांग बच्चों को सीपी चेयर, 13 दिव्यांग बच्चों को रोलेटर, 22 दिव्यांग बच्चों को एमआर किट, 34 दिव्यांग बच्चों को हियरिंग ऐड और 12 दिव्यांग बच्चों को कैलिपर्स दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुमित कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड़, खंड शिक्षाधिकारी धर्मराज सरोज, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुलदीप तिवारी, रामशंकर पाराशर, हरेश चौहान, अरविंद उपाध्याय, अरुण सिकरवार, चेतन चौहान, राहुल सक्सेना, विवेक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...