गाजीपुर, सितम्बर 10 -- गाजीपुर। स्टेशन रोड स्थित राय कॉलोनी मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय में साहित्य उन्नयन संघ की ओर से दिव्यांग बच्चों में कॉपी-कलम का नि:शुल्क वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान 'बागी ने बताया कि अब तक संस्था से 8,125 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री दी जा चुकी है और लक्ष्य एक लाख बच्चों तक पहुंचने का है। गाजीपुर इकाई के संरक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि संस्था 10 जिलों में लगातार समाज व साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मृगेंद्र राय, प्रधानाध्यापिका अर्चना राय, शिक्षक प्रीति, चंदा, ज्योति, मनीष, मुकेश, नंदिनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...