सोनभद्र, अगस्त 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में हुई बैठक में दिव्यांग बच्चों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एंव उनके समग्र पुनर्वासन के सम्बन्ध में 29 मई से 21 जून 2025 तक कुल 10 स्थानों पर जनपद स्तर पर दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविरों में कुल 242 बच्चों का चिन्हांकन किया गया, जिसके सापेक्ष में कुल 40 दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। उक्त शिविरों में विद्यालयो में पंजीकरण के लिए कुल 188 दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इसमें बचपन डे केयर सेन्टर के अन्तर्गत 39, बेसिक शिक्षा विभाग में 75, जिला विद्यालय ...