गंगापार, नवम्बर 6 -- सहसों विकासखंड अंतर्गत को लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदापुर, सहसों में गुरुवार को आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सहसों वरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए प्रशिक्षण में कुल 28 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में मौजूद आंगनबाड़ियों से बीईओ ने कहा कि वह सभी यहां से प्रशिक्षण लेकर जाने के बाद अपने-अपने केंद्रो पर अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का नामांकन करने का प्रयास करें। जिससे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें शिक्षित करने का कार्य किया जाय। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार यादव, अभिनव सिंह, एआरपी महेश प्रताप यादव, कमल सिंह, शिव अवतार साहू, उर्मिला सिंह, विभा मिश्रा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...