मऊ, अक्टूबर 1 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी गोंठा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की द्वितीय काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बैठक में दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताया गया। साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए। सभी स्पेशल एजुकेटर को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत दिव्यांग बच्चों को चिह्नित कर उनका नामांकन विद्यालय में कराया जाए। अभिभावकों से कहा कि बच्चे का स्कूल में नामांकन कराकर प्रधानाचार्य को बच्चे की दिव्यांगता के बारे में अवग...