गंगापार, दिसम्बर 22 -- शासन के मंशा के अनुरूप सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजना (समावेशी शिक्षा) के तहत विकास खंड माण्डा के बीआरसी में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने हेतु 72 सहायक अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से प्रारम्भ हुआ। शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी माण्डा नीलम शाक्यवार ने किया। उन्होंने कहा कि सभी सहायक अध्यापकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अध्यापक अपने विद्यालय में जाकर दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ सकें। स्पेशल एजुकेटर माण्डा विनोद कुमार मिश्रा और फूलचंद द्वारा सहायक अध्यापकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षा में आने वाले अवरोध के बारे में प्रशिक्षित किया गया व श्रवण बाधित,दृष्टि बाधित, लोकोमोटर,मानसिक ...