कटिहार, जून 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार अब और सशक्त होगा, खासकर उन बच्चों के लिए जो विशेष जरूरतों के साथ जीवन जी रहे हैं। कटिहार जिले में दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और अनुकूल शिक्षा देने के उद्देश्य से नौ श्रेणियों की दिव्यांगता में दक्ष प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से आवेदन दो जुलाई से लिए जाएंगे। यह नियुक्ति कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कार्यरत विशेष विद्यालयों में की जाएगी। बहाली के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयनित अभ्यर्थी दृष्टि, श्रवण, बौद्धिक, स्पीच, लोकोमोटर, मल्टीपल डिसएबिलिटी, स्पेक्ट्रम (ऑटिज्म), क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन एवं अन्य प्रकार की दिव्यांगता की शिक्षा देन...