शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित समारोह में विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने दिव्यांग स्कूली बच्चों को ट्राईसाइकिल समेत सहायक उपकरण वितरित किए। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें उपेक्षित, वंचित और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने शिक्षकों से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की। समारोह में तहसील के सभी विकासखंडों के प्राथमिक व जूनियर परिषदीय विद्यालयों के 194 दिव्यांग बच्चों को 220 उपकरण वितरित किए गए। टीएलएम किट भी दी गई। संचालन दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत सिंह, जिला समन्वयक सोहन लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...