फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक्सपोजर बिजिट के तहत परिषदीय विद्यालयों के 152 दिव्यांग बच्चों को प्राचीन तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया गया। धर्मस्थलों का भ्रमण करने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर बिजिट की बस को मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने फतेहगढ़ से रवाना किया। बस सबसे पहले पुठरी मंदिर पहुंची। बच्चों ने यहां मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के इतिहास को जाना और यहां पर खाना खाया। इसके बाद बच्चों की बस नींवकरोरी मंदिर पहुंची और यहां भी बच्चों ने अच्छे से दर्शन किए और भ्रमण किया। इसके बाद बच्चों की बस बौद्ध स्थली संकिसा पहुंची। संकिसा में बच्चों को भ्रमण कराया गया कई मंदिर दिखाए गए और उनके इतिहास के बारे में बताया गया। इस मौके पर समेकित शिक्षा क...