रांची, जून 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से समावेशी शिक्षा के अंतर्गत राज्य के सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले इन कैंपों में एलिम्को, रांची द्वारा दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता का आकलन किया जाएगा, इसके बाद आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करायी जायेगी। जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह 12 वर्ष तक के सभी दिव्यांग बच्चों को इस प्रक्रिया में शामिल कर के आवश्यक सहायक सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पांच टीमें इसके लिए कार्य करेंगीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में जांच सह वितरण शिविरों का आयोजन किया जाना है। पहले चरण में आकलन शिविर का आयोजन 3 जुलाई से 19 सितंबर तक विभ...