आजमगढ़, अक्टूबर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालायों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ा रहे 59 विशेष शिक्षक नियमित किए जाएंगे। स्थायी नियुक्ति के लिए प्रदेश भर के विशेष शिक्षकों के अभिलखों की लखनऊ में सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के विशेष शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 नवंबर को किया जाएगा। संविदा शिक्षकों के समयोजन के बाद दूसरे चरण में विशेष शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 68 सौ दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें से कुछ बच्चे चलने-फिरने में पूरी तरह से अक्षम हैं। मानक के तहत दस बच्चों पर एक विशेष शिक्षक की तैनाती होनी है। इसके सापेक्ष जिले में 59 विशेष शिक्षक ही संविदा पर पहले से तैनात हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पहले चरण में प्रदेश भर के संविदा पर...