कन्नौज, दिसम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र छिबरामऊ में दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक अर्चना पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, डायट प्रवक्ता व खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विधायक अर्चना पांडेय ने अपने हाथों से बच्चों को उपकरण सौंपे और उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह समान अवसर मिलने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में अधिक बच्चों का नामांकन कराकर उन्हें लाभान्वित कराएं। विशेष शिक्ष...