चित्रकूट, नवम्बर 12 -- सर्वशिक्षा अभियान के तहत समावेशी समेकित शिक्षा की ओर से संचालित गतिविधियों दिव्यांग बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग ने एक्सपोजर भ्रमण कराया। जिसमें उनको धार्मिक स्थलों के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई। बीएसए बीके शर्मा, खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर शुक्ल व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्याम सुंदर ने हरी झंडी दिखाकर एक्सपोजर विजिट को रवाना किया। इस भ्रमण में परिषदीय विद्यालयों के 50 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। सभी को जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, राम दर्शन, आरोग्यधाम व पेशवा कालीन ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग का भ्रमण कराया गया। इन सभी जगहों पर बच्चों को संबंधित स्थलों की महत्ता की जानकारी दी गई। ताकि उनका भी शैक्षणिक, सामाजिक, विकास किया जा सके। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी समाज की म...